पाकुड़, जुलाई 7 -- प्रखंड के देवीनगर पंचायत के चार व छक्कूधाड़ा पंचायत के तीन कुल सात गांवों के ग्रामीणों के लिए दोनों पंचायत सचिवालय में शनिवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीओ संजय कुमार सिंहा, देवीनगर पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी तथा छक्कूधाड़ा पंचायत की मुखिया अनीता हांसदा, संबंधित पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, राजस्व कर्मचारी, अन्य सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे। शिविर में मनरेगा, आधार कार्ड निबंधन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य कई विभागों का स्टॉल लगाया ग...