चम्पावत, सितम्बर 13 -- पाटी। देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आंदोलन जारी है। समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र छात्राओं और स्थानीय निवासियों ने मानव शृंखला बनाई। शनिवार को देवीधुरा में छात्र छात्राओं ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला। कार्यक्रम की शुरुआत में शासन-प्रशासन की नजर उतारने की रस्म से हुई। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं और क्षेत्रवासियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट और पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पीजी कक्षाओं का संचालन और बीए में विषय बढ़ाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...