चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन देवीधुरा आषाढ़ी मेले को और अधिक आकर्षक, व्यवस्थित व भव्य रूप में आयोजित करने के लिए पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट ने बताया कि मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है। इसके अंतर्गत मंदिर की रंगाई-पुताई, परिक्रमा पथ की सफाई, पक्के मार्गों का मरम्मत कार्य, शौचालयों की सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को बेहतर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...