चम्पावत, जून 10 -- मां वाराही धाम देवीधुरा में आठ दिनी श्रीमद्भागवत कथा 15 जून से होगी। आयोजन को लेकर मंदिर समिति में पदाधिकारियों और सदस्यों ने विचार विमर्श किया। देवीधुरा के मां वाराही धाम में श्रीमद्भागवत कथा 15 जून से होगी। आयोजन को लेकर हुई बैठक में विचार विमर्श किया गया। बताया कि शुभारंभ पर महिलाएं पारंपरिक परिधान में कलश यात्रा निकालेंगी। हर दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में जन सहयोग के लिए खामों की बारी लगाई जाएगी। बताया कि 19 जून को श्री 1008 कल्याण दास जी देवीधुरा पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि 22 जून को भंडारे के साथ कथा का पारायण किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में बग्वाल मेले को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, मह...