चम्पावत, जुलाई 19 -- चम्पावत। देवीधुरा में प्रतिबंधित दवा मिलने पर एक मेडिकल स्टोर सीज किया गया है। जबकि बिल नहीं होने व अन्य खामी मिलने पर दो अन्य दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। एसडीएम नितेश डांगर के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने देवीधुरा में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मां बाराही मेडिकल स्टोर को होलसेल लाइसेंस की आड़ में रिटेल बिक्री करते पाया गया। साथ ही प्रतिबंधित श्रेणी की दवा का एक पत्ता बरामद हुआ। टीम ने दुकान को सील करने के साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की। शर्मा मेडिकल स्टोर में बिल उपलब्ध नहीं कराने और नवीन मेडिकल स्टोर में दवा का भंडारण ठीक से नहीं होने पर लाइसेंस निरस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...