चम्पावत, जून 21 -- चम्पावत। देवीधुरा के मां वाराही धाम में नौ अगस्त रक्षा बंधन के दिन बग्वाल खेली जाएगी। जबकि मेला पांच से 16 अगस्त तक चलेगा। मेले की तैयारी को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र के सभी पैदल मार्गों की सफाई सुनिश्चित करने, चिकित्सा सेवाओं के पुख्ता इंतजाम करने और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। मेला क्षेत्र में दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसडीएम पाटी नितेश डांगर को मेला अधिकारी नामित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...