चम्पावत, सितम्बर 10 -- पाटी। देवीधुरा महाविद्यालय में एमए विषयों के संचालन और स्नातक विषयों को बढ़ाने को लेकर बुधवार को भी छात्र-छात्राओं का आंदोलन जारी रहा। जीआईसी के छात्रों ने जुलूस निकाल कर छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया। छात्र संघ अध्यक्ष पंकज चम्याल के नेतृत्व में जुलूस निकाला। बीते मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने खून से लिखा पत्र शिक्षा मंत्री को भेजा। मांगों को लेकर बीते दस दिनों से आंदोलन चल रहा है। यहां चंदन सिंह बिष्ट, विक्रम कठायत, गोपाल बिष्ट, विनोद जोशी, हरीश चम्याल मुस्कान बिष्ट, सरिता रावत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...