चम्पावत, सितम्बर 8 -- पाटी। देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों का आंदोलन जारी है। उन्होंने मांगों को लेकर जुलूस निकाला। छात्र एमए कक्षा संचालन और स्नातक में नए विषय खोलने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है। देवीधुरा में सोमवार को डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जुलूस निकाला। जुलूस कॉलेज परिसर, मुख्य बाजार से मां वाराही धाम पहुंचा। जहां छात्रों ने सभा की। उन्होंने इसी सत्र से एमए की कक्षाओं का संचालन और स्नातक में नए विषय खोलने की मांग की। मांगों को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। जुलूस में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, एबीवीपी के सुदीप चम्याल समेत तमाम छात्र छात्राएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...