चम्पावत, जून 25 -- लोहाघाट। रायनगर चौड़ी में मां भगवती मंदिर में लगने वाले देवीधार मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। तय किया गया कि दस जुलाई को गांव से मां भगवती की रथ यात्रा मंदिर के लिए निकलेगी। इससे पूर्व नौ जुलाई की रात गांव में जागरण होगा। इस दौरान देवीधार में होने वाली भागवत कथा को लेकर भी विचार विमर्श किया। बैठक में निवर्तमान ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, भवानी दत्त राय, नाथू राम राय, उमापति राय, भैरव राय, मोहन राय, हरीश राय, पूरन जोशी, प्रेमबल्लभ भट्ट, गणेश राय, रमेश राय, प्रकाश राय, नरेश राय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...