चम्पावत, जून 28 -- लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार में श्रीमद्भागवत कथा जारी है। कथा सुनने के लिए कलीगांव, लोहाघाट नगर, रायनगर, डैंसली, टूड़ा, कोयाटी, भुमलाई, गंगनौला, किमतोली आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को पुरोहित प्रकाश पुनेठा, प्रदीप पांडेय, जगदीश पुनेठा और सतीश चंद्र ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। व्यास पंडित प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रहलाद, नरसिंह अवतार और समुद्र मंथन के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आई भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। यहां आयोजक समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता, शेर सिंह, प्रहलाद सिंह मेहता, शिवराज सिंह, भैरव दत्त राय, प्रकाश चंद्र राय, महेश राय, भूपेश राय, राजेंद्र बिष्ट, राजेश मेहता,प्रकाश मेहता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...