उत्तरकाशी, मई 20 -- डुंडा के देवीधार और जोशीयाड़ा के इंद्रावती मोक्ष घाट बदहाल पड़े हैं। ग्रामीणों को दाह संस्कार करने में यहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय बहादुर सिंह रावत ने इस संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर नमामि गंगे परियोजना के तहत घाटों के निर्माण की मांग की है। एडीएम के माध्यम से डीएम को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा नेता विजय बहादुर सिंह रावत ने बताया कि देवीधार और इंद्रावती मोक्ष घाट की स्थिति बेहद चिंतनीय है। गत कई वर्षों से घाटों का सौंदर्यीकरण नहीं किया गया है। पिछली बरसात में ये घाट बेहद क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने कहा कि देवीधार मोक्ष घाट में दस हजार की आबादी इसका प्रयोग करती है। जबकि, इंद्रावती मोक्ष घाट का प्रयोग भी बाडागड्डी क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण दाह संस्कार करने में क...