कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम कोतवाली के देवीगंज बाजार में रविवार की रात चोरों ने सर्राफा व किराना की दुकान खंगाल डाली। सेंध लगाकर चोर दुकान में घुसे और लाखों रुपये का माल पार कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देवीगंज निवासी मोदी सोनी पुत्र भोला सोनी ने बाजार में सैनी रोड पर सर्राफा की दुकान खोल रखी है। रात में वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान आया तो देखा कि सेंध कटी थी। इससे उसके होश उड़ गए। दुकान से चोर चांदी का प्लेट, नारियल, गिलास आदि ले गए थे। इसके अलावा 20 हजार रुपया नकद भी उठा ले गए थे। इसी तरह बगल में मीरापुर गांव के रोशनी अंसारी ने किराना की दुकान में खोल रखी थी। रोशन की दुकान से चोर खाने-पीने के सामान के अलावा गिलास व सिगरेट आदि ले गए। प्रमोद ने बताया कि उसका लगभग नकदी समेत साढ़े ...