कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के देवीगंज बाजार में आयोजित दो दिवसीय दशहरा रोशनी मेला के पहले दिन बुधवार शाम से ही मेले में रौनक देखने को मिली। बच्चों ने जंपिंग, झूले, बिल्ली राइड और टेढ़ी सीढ़ी जैसे झूलों का भरपूर आनंद उठाया। दशहरे मेले के पहले दिन पूरा देवीगंज बाजार रंग-बिरंगी झालरों, इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से जगमगाता नजर आया। बाजार में चारों ओर रोशनी और भीड़भाड़ के बीच बच्चों और परिवारों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया। मेला आयोजक मंडल के सदस्य एवं देवीगंज व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष श्यामू अग्रहरि एवं महामंत्री उमेश पटेल ने बताया कि गुरुवार को मेले का मुख्य दिवस होगा। इस दिन शाम से लेकर मध्यरात्रि तक पूरा बाजार रोशनी और संगीत से सराबोर रहेगा। मेले में आने वाले लोगों के आकर्षण के लिए भगवान शिव, राधा-कृष्ण...