पौड़ी, मई 18 -- द्वारीखाल ब्लाक की डबरालस्यूं पट्टी के राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत में दगड्यां जन कल्याण समिति के सौजन्य से तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित संदीप दुकलान, खंड शिक्षाधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य राजीव रावत, सामाजिक कार्यकर्ता जयकृत बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने जन कल्याण समिति की इस पहल की सराहना की। कहा कि इस तरह के खेल कार्यकर्मो से पहाड़ के छात्र राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। समिति के सचिव ने कहा कि छात्रों के कौशल विकास के लिए समिति इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मधुसूदन डबराल, पंकज डबराल, मनीष डबराल, जगमोहन डबराल, सुरेश ममगांई, दीपांशु आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...