महाराजगंज, जुलाई 1 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के देवी नगर, देवियापुर वार्ड स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए नपा अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने आधारशिला रखी। आचार्य रवि कुमार मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कराया। अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने कहा कि वंदन योजना के तहत मंदिर के सुंदरीकरण के लिए शासन से 1.66 करोड़ रुपया अवमुक्त कराया गया है। योजना के तहत मंदिर परिसर में हॉल, शेड, इंटरलॉकिंग, संपर्क मार्ग सहित तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। इस कार्य को करने के लिए कार्यदायी संस्था नमो नारायण कंस्ट्रक्शन कंपनी को आवंटित किया गया है। जिसे वह तय समय सीमा पर पूर्ण करेगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा, विवेक सिंह, हासिम अंसारी, जितेंद्र सिंह, बीरन प्रसाद, अभि...