बिजनौर, सितम्बर 13 -- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की देविका ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता मैनपुरी में आयोजित की गई I प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा देविका ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अर्जित किया I विद्यालय डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर सीमा बिस्वास ने कहा कि हमें अपने छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व है। विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...