कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा। कोडरमा के कलाकारों ने "देवा" शॉर्ट फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म बैड बॉयज टीम के बैनर तले निर्मित की गई है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में जीतू थापा, दीपक सिंह, माही कुमारी, रंजन गोस्वामी और सौरव कुमार नजर आएंगे। वहीं करण सिंह, आयुष कुमार सहित अन्य कलाकारों ने भी उम्दा अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन करण थापा ने किया है, जबकि कैमरामैन रवि क्षेत्री हैं। यह शॉर्ट फिल्म जल्द ही बैड बॉयज टीम यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...