लखनऊ, अप्रैल 29 -- देवा रोड पर शालीमार बिल्डर की नई टाउनशिप को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में उसका डीपीआर भी पास हो गया। प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में इसको मंजूरी दी गई। इसी के साथ आवास विकास करीब दो एकड़ सरकारी जमीन अधिग्रहित करके बिल्डर को देगा। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि बोर्ड ने शालीमार बिल्डर की टाउनशिप को मंजूरी दे दी है। उसे इंटीग्रेटेड टाउनशिप का लाइसेंस दिया गया है। उसने देवा रोड पर खजूर गांव में 158 एकड़ जमीन ली है। इसमें करीब दो एकड़ जमीन नाली, चकरोड व ग्राम समाज की आ रही थी। आवास विकास इसे अधिग्रहित करके बिल्डर को देगा। बिल्डर कुल 158 एकड़ में अपनी टाउनशिप विकसित करेगा। इसमें वह मकान प्लॉट बनाकर बेचेगा। इसके लिए बिल्डर क...