बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- देवा शरीफ। देवा मेला आठ अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी भी तैयारियां आधी अधूरी हैं। हाल यह है कि मेला के मनोरंजन केंद्र के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। कच्चे नाले और नालियां गंदगी से भरे पड़े हैं। इसके अलावा मेला में दुकानदारों के चबूतरों, खम्भों और दीवारों पर बिना मरम्मत प्लास्टर चबूतरा बनवाएं चुने से पोत दिया गया है। ऑडिटोरियम और वीआईपी कैम्प से जुड़े रास्तों को तो बनाया जा रहा है लेकिन मनोरंजन केंद्र और पशु बाजार के रास्तों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मेले आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडे़गा। मेला समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा मेला सजाने और संवारने का काम तेजी से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश के तहत जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत से सड़कें बनाई गई हैं।...