बाराबंकी, अक्टूबर 6 -- देवा शरीफ। देवा मेला को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में पहंुच चुकी हैं। मेला परिसर की साफ सफाई कर रंग रोगन का दौर चल रहा है। विद्युत झालरों से वीआईपी विल्डिंग के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है। बिजली व्यवस्था बहाल हो जाने की वजह से शाम होते ही इंद्रधनुषी छटा बिखरने लगी है। गौरतलब है कि देवा मेला का उद्घाटन 8 अक्टूबर को जिलाधिकारी की पत्नी पत्नी शैल्या त्रिपाठी करेंगी। परंपरा अनुसार इस वर्ष भी शेख मोहम्मद हसन गेट पर उद्घाटन होगा। उद्घाटन गेट का रंग रोगन किया जा रहा है। मेला सुपरवाइजर इकतिदार अहमद ने बताया कि मंगलवार तक उद्घाटन गेट सज धज कर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम मेला पंडाल, हॉकी, वॉलीबॉल फुटबॉल ग्राउंड आदि जगाहों पर तेजी से साफ सफाई का कार्य चल रहा है। मनोरंजन स्थल पर...