बाराबंकी, अक्टूबर 19 -- देवा शरीफ। देवा मेला देख कर जा रहे युवक पर दबंगो ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक ने देवा कोतवाली में दो नामजद लोगों सहित 20-25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा थाने पर मुकदमा लिखाने कोई नहीं आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गयास नगर निवासी इनायत रसूल पुत्र सरताज रसूल द्वारा देवा कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि वह 17 अक्टूबर की रात अपने दोस्त असलम पुत्र आसिफ निवासी बेगमगंज नगर कोतवाली के साथ देवा मेला देखकर वापस आ रहा था। रास्ते में नहर से पहले मुख्तार पुत्र लल्लन, आमिर पुत्र असलम निवासी मोहल्ला शेख-3 अपने 20-25 साथियों के साथ आए उसे लात घुसों और बेल्ट से मारने लगे इसी बीच एक युवक ने चाकू से भी हमला किया। मारपीट कर गंभीर...