बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- देवा शरीफ। जो रब है, वही राम हैं का पैगाम देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह में दूर दराज से आने वाले सभी धर्म के लोगों को निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। सूबे की राजधानी लखनऊ से महज 32 किमी की दूरी पर स्थित देवा शरीफ में चल रहे देवा मेला मेले में जायरीनों को जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आने वाले सभी धर्म के लोगों को हाजी वारिस अली शाह मसोलिम ट्रस्ट कमेटी की जानिब से दरगाह के लंगर में तीन दिनों तक निशुल्क भोजन और ठहरने के लिए रूम दिया जाता है। रूम में लगी बिजली पंखे और पानी आदि का किसी प्रकार का कोई किराया बिल श्रद्धालुओं से नहीं लिया जाता है। देवा में एक साल में तीन मेले और 12 नौचंदी मेले लगते हैं। चैत और कार्तिक मास में लगने वाले मेलों में मजार शरी...