बाराबंकी, मई 18 -- बाराबंकी। थाना देवा अंतर्गत ग्राम लीलापुरवा नईमऊ में महिला शांति देवी व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि खेत से लौटते समय कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर गंदी गालियां दीं और डंडों व लात-घूंसों से पीटा। पीड़िता ने बताया कि विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी और खेत विवाद को लेकर हमला किया। पीड़िता ने देवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...