देवास, अक्टूबर 1 -- मध्य्प्रदेश के देवास जिले में गाड़ी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद में पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा नेता और उनके बेटों की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता सहित उनके परिवार के लोग बंदूक ओर पिस्टल लहराते हुए गांव के लोगों को डराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान गली-गलौज भी की जा रही है। विवाद के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर करीब आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। देवास जिले भौंरासा थाना क्षेत्र के महूड़ी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद भाजपा नेता और पूर्व जनप...