देहरादून, दिसम्बर 11 -- देवाल। देवाल विकासखंड के सुयालकोट-मोपाटा मोटर मार्ग पर शादी समारोह से लौटते वक्त कार के खाई में गिरने से एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस के अनुसार, चौड़ गांव के कुछ लोग गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मोपाटा गांव गए थे। शाम करीब 3:50 वापस लौटते वक्त सुयालकोट-मोपाटा मोटर मार्ग के रोल नामक स्थान पर कार खड़ी थी। इस दौरान वाहन चालक नारायण सिंह कार के बाहर खड़े थे, जबकि पांच लोग कार में बैठ गए। अचानक कार धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी। बाहर खड़े चालक और कार सवार कुछ समझ पाते इससे पहले कार तेजी से करीब 150 मीटर खाई में गिर गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी। तहसीलद...