पौड़ी, अक्टूबर 9 -- प्रान्तीय उद्योग व्यापार मडंल व टैक्सी यूनियन की बैठक पुलिस चौकी इंर्चाज सत्येन्द्र सिंह बुटोला की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में देवाल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रस्ताव सर्वसम्मित से पास किए गए हैं। देवाल के सभी रूटों पर चलने वाले वाहन निर्धारित स्थानों से चलेंगे। बैठक में तय किया गया है, कि थराली-देवाल रोड पर चलने वाले वाहन टैक्सी स्टेंड से चलेंगे, देवाल-मुंदोली-ल्वाणी-वाण-घेस-हिमनी-सवाड़ रूट पर चलने वाले टैक्सियां बाजार के अंतिम छोर बलवन्त सिंह की दुकान के आगे से संचालित होगी, देवाल-खेता-बोरागाड़-मेलमीड़ा मोटर मार्ग पर चलने वाले वाहन टैक्सी स्टेंड से चलेंगी, सभी व्यापारी नाली से बाहर सामान नहीं रखेंगे अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी, दो पहिया वाहन की जिम्मेदारी स्वयं की होगी। बाहर से आने वाले वाहन देह...