पौड़ी, नवम्बर 17 -- देवाल पंचायत उपचुनाव में 150 वार्ड सदस्य पर एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं अभी भी 23 वार्ड रिक्त हैं। 6 वार्ड पर 20 नवम्वर को चुनाव होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र बिमोली ने कहा है। कि देवाल में कुल 337 वार्ड सदस्य के पद हैं, जिसमें से उप चुनाव में 179 वार्ड को भरना था, जिसमें से 150 निर्विरोध हो गए हैं, वाण गांव के 9वां वार्ड, मुदोंली के 5वां वार्ड, रामपुर गांव के वार्ड 1, चौड़ गांव के वार्ड 1,2,3 में चुनाव होना हैं, सभी उम्मीदारों को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिए हैं। 23 वार्ड सदस्य अभी रिक्त हैं। विकास खंड मे 47 ग्राम प्रधानों मे से 12 प्रधान ने शपथ ली हैं। कुलिंग गांव से प्रधान व वार्ड सदस्यों ने एक भी नामांकन जमा नहीं होने वहा चुनाव नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...