पौड़ी, नवम्बर 18 -- ग्वालदम-देवाल- वाण मोटर मार्ग को लोनिवि में यथावत रखने के मुख्यमंत्री के बयान से क्षेत्र में विरोध के स्वर उठने लगे हैं, मंगलवार को देवाल के काग्रेंस कार्यक्रताओं व जनप्रतिनिधियों ने देवाल व लोहाजंग में सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट की अगवाई में क्षेत्र लोग बाजार मे एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। काग्रेंस के नेता महाबीर बिष्ट ने कहा कि ग्वालदम-देवाल-वाण-तपोवन मोटर 99,20 किमी मोटर र्माग सामरिक दृष्टि से 2024 में बीआरओ में स्वीकृत हुआ है। मार्ग का सर्वे कार्य भी हो गया है। भारत सरकार की इस मार्ग को बीआरओ को सौंपने की तैयारी चल रही हैं। ऐसे मे मुख्यमंत्री का ग्वालदम- देवाल-वाण मोटर का रखरखाव व अनुरक्...