पौड़ी, नवम्बर 24 -- शरदकालीन खेल प्रतियोगिताओं में प्रधानमंत्री अटल उत्कृष्ट राइंका देवाल के 13 छात्रों ने राज्य स्तरीय खेलों मे प्रतिभाग किया। छात्रों ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। व्यायाम शिक्षक जयवीर खत्री ने कहा कि राइंका देवाल से कबड्डी में राज्य स्तर पर पंकज व महेश दानू, एथलेटिक्स में राहुल, दानू, बैडमिंटन में संचिन, सोनू परिहार, किक्रेट में राहुल, वॉलीबॉल में विनोद, सूरज, अभय,मुकेश, ओपन प्रतियोगिताओं में दया, सिन्धु, अभय, मुकेश ने प्रतिभाग किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...