पौड़ी, नवम्बर 6 -- देवाल के बेराधार गांव बमोटिया तोक मे गुलदार का आंतक बना हैं। गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बनाया है। गुलदार अभी तक एक दर्जन से अधिक पालतू जानवरों को मार चुका हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की हैं। गांव के प्रधान सुमाली देवी ने कहा कि बमोटिया तोक में गुलदार का आंतक बना हैं। बुधवार को गांव निवासी नन्दी देवी पत्नी बचनी राम की गाय को गुलदार ने हमला कर मार दिया हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई हैं। वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने कहा की वन विभाग की टीम को घटना स्थल भेज गया हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...