श्रीनगर, नवम्बर 14 -- देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत पलवरा, बमोटिया, बानुड़ी, सौरीगाड़ आदि गांव में इनदिनों भालू की सक्रियता बढ़ती जा रही है। अभी तक भालू कई मवेशियों पर हमला कर मार चुका हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू से निजात दिलाने की मांग की है। बमोटिया गांव की विमला देवी ने कहा कि गत साय उनकी दूधारू गाय जंगल से चुगान कर घर को आ रही थी तो रास्ते में घात लगाए भालू ने हमला कर मौके पर मार दिया। यहां भालू का भय बना रहता है। पलवरा गांव की नंदी देवी ने कहा कि गत सायं गांव के पास जमदयों में गाय चुगान पर थी, घर आते वक्त घात लगाए भालू ने हमला कर मार दिया। बानुड़ी गांव के हिमाशु उनियाल ने कहा कि गुरुवार को गांव के पास ही भालू ने उनके कुत्तें पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर मचाने पर भालू जंगल भाग गया। सौरीगाड़ गांव के भरत गड़िया ने कहा ...