अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- राज्य गठन की रजत जयंती पर प्रदेश के बदहाल स्थिति पर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम को ज्ञापन भेजकर सरकार से लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत की अगुवाई में कांग्रेसियों ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बनाने पर नाराजगी जताई। साथ ही देवायल और देघाट में बने सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों की दुर्दशा पर आक्रोश जताया। अस्पताल का उच्चीकरण करते हुए 40 बेड का बनाने की मांग की। उन्होंने निराश्रित गौवंश से निजात दिलाने, खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने, जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की। पलायन और सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या पर नाराजगी जताई। इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी रिंकु बिष्ट और तहसीलदार आबिद अली के माध...