रुडकी, अगस्त 7 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल रुड़की के पूर्व छात्र देवांशु सोनी ने आईआईटी धनबाद से बीटेक सत्र 2021 से 2025 में टॉप कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। शहर के रहने वाले शरद कुमार वर्मा के पुत्र देवांशु सोनी ने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रबंधन ने जानकारी देकर बताया कि जुलाई 2025 में हुए आईआईटी धनबाद के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देवांशु सोनी को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। देवांशु ने दिल्ली पब्लिक स्कल रुड़की से वर्ष 20202-25 में बाहरवी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। विद्यालय प्रधानाचार्या ने देवांशु की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। साथ ही यह सम्मान उसकी लगन, परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग...