रुद्रपुर, अगस्त 13 -- खटीमा, संवाददाता। मंगलवार को देवहा नहर में छलांग लगाने वाली विवाहिता का शव एनडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में पति से मनमुटाव की बात सामने आई है। महिला ने नहर में छलांग लगाने से पहले अंतिम बार अपने पति को फोन किया था। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना न्यूरिया ग्राम भिंडरा निवासी रोशनी (20) पुत्री जेबलाल अपनी छोटी बहन चांदनी के साथ घर से दवाई लाने की बात कहकर मझोला आई थी। दवाई लेने के बाद वह अपनी छोटी बहन को बाजार में अकेला छोड़ कर अचानक हल्दी देवहा फीडर 30 के पास पहुंची औऱ पति से फोन पर बात करने के बाद नहर में कूद गई। घटना के समय कई राहगीरों ने युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गई। मंगलवार को देर शाम तक तलाश के बाद उसका पता नहीं चलने पर दूसरे दिन एनडीआरएफ ने तलाश की। ...