रुद्रपुर, जून 25 -- खटीमा, संवाददाता। घरेलू कलह से तंगाकर नहर में कूदे अधेड़ का शव जिला पीलीभीत के तहसील अमरिया नहर में उतराता मिला। इसकी सूचना अमरिया थाना पुलिस ने सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट को दी। पुलिस ने तत्काल घटना की सूचना मृतक के परिजनों को घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। ग्राम मझोला निवासी राजाराम 60 वर्ष पुत्र उमाचरन शनिवार की रात लगभग 10.45 बजे हल्दी देवहा नहर में छलांग लगा दी थी। घटना के समय उसका पुत्र शिवेंद्र कुमार मौजूद था। उसने अपने पिता को बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सका। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। वृद्ध का शव ढूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार शव की तलाश नहर में कर रही थीं। वृद्ध का शव घटनास्थल से करीब 25 किमी दूर बुधवार की सुबह समय 7 बजे जिला पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र नहर में उतराता मिला। मौके प...