पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण डयूनीबैराज से देवहा नदी में 41 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है। जिस कारण देवहा और खकरा नदियां उफना गई है। देर शाम तक खकरा नदी का पानी कलेक्ट्रेट,पोस्टमार्टम हाउस जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया। इसके अलावा नदी किनारे निचले इलाकों में पानी घुसने के कारण प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा नानकसाबर बैराज से भी ड्यूनीबैराज में 16 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है। शहर में हो रही बरसात के साथ ही डैम से छोड़ गए पानी के कारण शहरवासियों को बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि अभी देवहा और खकरा नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से नदियां भी उफान पर बहने लगी...