पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर देवहा नदी के पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट के चल रहे कार्य में आज पांच में दिन भी विभागीय उच्च अधिकारी की लिखित सूचना के बाद भी हैवी तथा लाइट वाहनों का डायवर्जन न होने के कारण सभी वाहन पुल से गुजरते रहे। जिसके चलते दिन में कई बार घंटो जाम लगा रहा। बीसलपुर बरेली मार्ग पर देवहा पुल पर जाम में फंसे वाहन चालकों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शित किया। विगत 19 नवंबर से देवहा नदी के पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट की समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद इन सभी जॉइंट्स की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते एन एच 72 बी के अधिशासी अभियंता द्वारा लिखित सूचना फरीदपुर बरेली के क्षेत्राधिकारी तथा उपजिलाधिकारी के अतिरिक्त बीसलपुर के क्षेत्राधिकारी व एसडीएम को वाहनों का रूट डायवर्सन करने हेतु स...