औरंगाबाद, जुलाई 28 -- युवक हसपुरा थाने के नान्हो बिगहा गांव का रहने वाला है गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी में सोमवार को एक युवक ने छलांग लगा दी है। सूचना मिलने पर गोह पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि युवक नागेश्वर यादव हसपुरा थाने के नान्हो बिगहा गांव निवासी देवनाथ यादव का 35 वर्षीय पुत्र है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ने पुनपुन नदी पुल से नदी में छलांग लगा दी है। नदी उफान पर होने से एनडीआरएफ की टीम को लापता युवक की तलाशी में परेशानी हो रही है। पूरे दिन टीम ने नदी में खोजबीन की लेकिन युवक का शव नहीं मिल सका। ऐसी आशंका है कि नदी के तेज बहाव में वह आगे बह गया होगा। बताया जाता है कि युवक ...