औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान दधपि गांव निवासी आनंद कुमार उर्फ मोनू, पिता संत विश्वकर्मा के रूप में की गई है। दूसरा युवक धर्मवीर कुमार अब भी लापता है, जिसकी तलाश एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों द्वारा की जा रही है। आनंद का शव गुरुवार की सुबह हसपुरा थाना क्षेत्र के नगौली पुनपुन घाट के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। दोनों युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए थे। इस घटना से पूरे दधपि गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन दूसरे युवक के शव की तलाश में लगातार जुटा है। मृतक आनंद कुमार इंजीनियर के पद पर कार्यरत था, जबकि धर्मवीर इंजीनियरिंग का छात्र था।...