औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी में डूबे दूसरे युवक धर्मवीर कुमार का शव शुक्रवार को हसपुरा थाने के जखौरा गांव के पुनपुन नदी घाट से बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान दधपि गांव निवासी राजेश पाल के पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव जैसे ही दधपि गांव पहुंचा, परिजन रोते-बिलखते टूट गए। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई रंधीर और सुधीर अपने भाई के अचानक चले जाने से गहरे सदमे में हैं। मां रानी देवी तीन दिनों से लगातार दुख में हैं और भोजन-जल त्याग कर खाट पर बैठी हैं। धर्मवीर और पहले डूबे युवक आनंद कुमार विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर किया गया, जहां दुर्घटना हुई थी।...