बक्सर, जुलाई 3 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के हकीमपुर पंचायत अंतर्गत देवस्थापुर गांव में चोरी की घटना हुई है। पुलिस के अनुसार गांव के दीपनारायण मिश्र के घर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी ने घर में रखे जेवरात सहित अन्य समान लेकर चंपत हो गए। परिजनों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। अगले दिन सुबह देखा कि घर का सारा सामान गायब है। चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर, विक्रम इंग्लिश पंचायत अंतर्गत मदनडेहरा गांव के बधार में धान के बिचड़ा में अज्ञात लोगों ने दवा छिड़क कर नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र सहित गांव के 20 किसानों के धान का बिचड़ा दवा छिड़क कर नष्ट कर दिया गया है। इसे लेकर अज्ञात लोगों चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...