बदायूं, जुलाई 3 -- दातागंज के गांव नौनी में देवस्थान पर शराब पीने के रोकने पर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस मामले में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दातागंज के कोतवाली क्षेत्र के नौनी गांव का है यहां एक-दो स्थान पर लोग पूजा पाठ करने करते हैं बुधवार को कुछ लोग देवस्थान पर बैठकर शराब पीने लगे। गांव निवासी कृष्ण मुरारी के घर के पास देवस्थान होने पर उनकी नजर शराब पीते लोगों पर पड़ी। जिस पर उन्होंने एतराज जताया। इसी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ गालीगलौज की। इसी बीच उनके साथ मारपीट करने लगे। कृष्णमुमारी की चीखने चिल्लने की आवाज सुनगर उनके पक्ष से लोग परिवार की महिलायें आ गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। सूचना मिलने पर म...