भभुआ, अगस्त 25 -- पेयजलापूर्ति योजना का मोटर पंप, स्टार्टर सहित अन्य उपकरण हो गए हैं खराब योजना के लिए निर्मित भवन का कुछ लोग आवासन के रूप में कर रहे उपयोग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के देवसरना गांव में लाखों रुपए की लागत से स्थापित सौर ऊर्जा संचालित पेयजल आपूर्ति योजना बदहाल हो गई है। यांत्रिक खराबी आने से इस योजना से पीने के लिए लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजलापूर्ति योजना का भवन परिसर अब ऑपरेटर का आवास बनकर रह गया है। बताया जाता है कि सौर ऊर्जा संचालित इस ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना पीएचईडी द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व स्थापित की गई थी। ग्रामीणों गोपाल और सदन ने बताया कि इस योजना से उन्हें पानी मुहैया कराने के लिए पीएचईडी ने पाइप बिछाई थी। इसे संचालित करतने के लिए देवसरना गांव के नथुनी मुसहर को ऑपरेटर ...