देहरादून, नवम्बर 5 -- हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आज एक नया शिलापट स्थापना कर लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद, हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शांतिकुंज मार्गदर्शक श्री चिन्मय पंड्या और शेफाली पंड्या ने इस शिलापट का अनावरण किया। सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शांतिकुंज केवल एक आध्यात्मिक केंद्र नहीं है, बल्कि यह युग परिवर्तन, समाज निर्माण और मानवीय मूल्यों के विकास का वैश्विक केंद्र है। उन्होंने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा संस्कार, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से लैस होकर देश की ताकत बन रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि नया शिलापट विश्वविद्यालय के आदर्श और दर्शन का जीवंत प्रतीक है। इस द्वार को 'वसुधैव कुटुम्बक...