हरिद्वार, नवम्बर 4 -- देव संस्कृति विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक छटा और युवाओं का उत्साह देखने को मिला। प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने दीप जलाकर एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से मंच पर सांस्कृतिक उत्सव का भाव जगाया। लोकधुनों पर हुए पारंपरिक नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान डॉ. पंड्या ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और निर्णायकों का युग साहित्य एवं गायत्री महामंत्र अंकित चादर से सम्मान किया। राज्य स्थापना दिवस पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर में प्रतियोगिताओं का दायित्व दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...