हरिद्वार, सितम्बर 14 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विश्वास एवं भविष्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 16 सितंबर को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में होने जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एआई के बढ़ते प्रयोग से उत्पन्न सम्भावनाओं और चुनौतियों पर वैश्विक स्तर पर शोधपरक विचार-विमर्श करना है। इस मंच के माध्यम से एआई के तकनीकी पक्ष पर चर्चा होगी। साथ ही सांस्कृतिक, नैतिक और सामाजिक प्रभावों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। सेमिनार के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या आदि उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में यूएन, अमेरिका, इटली, स्विट्जरलैंड सहित 20 से अधिक देशों के नामचीन वैज्ञानिक, चिंतक, नीति-निर्माता एवं टेक्नोलॉजी लीडर्स एआई पर अपने विचार ...