हरिद्वार, नवम्बर 24 -- हरिद्वार। मां गंगे ब्लड बैंक और देवसंस्कृति विवि की ओर से गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह से पूर्व एनसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में 325 युवाओं ने रक्तदान किया। कुलसचिव बलदाऊ देवांगन ने बताया कि शिविर डॉ. चिन्मय पंड्या की प्रेरणा से लगाया गया। इस दौरान शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पवन कुमार राजोरिया और डॉ. उमाकांत इंदौलिया भी मौजूद रहे। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...