कोडरमा, दिसम्बर 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार से इंटर्नशिप पर आई देवकन्याओं द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मरकच्चो, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामू में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान देवकन्याओं ने विद्यार्थियों को गायत्री मंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गायत्री मंत्र विद्यार्थियों के जीवन में एकाग्रता, सकारात्मक सोच एवं अनुशासन विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही बच्चों को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा भारतीय संस्कृति के अनुरू...