देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि देवसंघ नेशनल स्कूल, देवघर में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर छात्राओं की सफलता का जश्न मनाते हुए उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए डीएसएसपी के सचिव एस.एन. सिंह, डिप्सर के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पांडेय, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बबीता सिंह, और डीएसएनएस की प्रिंसिपल पूनम भौमिक उपस्थित रहीं। एस.एन. सिंह ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में छात्रों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पण और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. अमित आर्यन ने भी भाग लिया। उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक सफलता की यात्रा साझा की, जिससे ...