देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर में शुक्रवार को एक दिवसीय एसटीईएएम (स्टीम) प्रदर्शनी जिज्ञासा 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, कला और गणित के समन्वित अध्ययन की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना था। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक, वैज्ञानिक और प्रायोगिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से नवाचार एवं शोध की अद्भुत क्षमता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि के रूप में बलराम कुमार झा, प्राचार्य जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर मौजूद हुए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों तथा प्रस्तुतिकरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्टीम आधारित शिक्षण विद्यार्थियों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करता है और उनमें वैज्ञा...